राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: शनि मंदिर में नहीं बजेंगी घंटियां, दरगाह में नहीं पेश हो सकेंगे फूल, इन नए नियमों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ शनि महाराज आली का मंदिर और प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह 7 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगी. कोविड-19 के चलते सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा.

Religious places will open with new rules in chittaurgarh
इन नए नियमों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

By

Published : Sep 4, 2020, 6:36 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन थाना क्षेत्र के प्रसिद्व तीर्थ शनि महाराज आली और प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह आम श्रद्वालुओं के लिए 7 सितंबर से खोले जाएंगे. पुलिस प्रशासन ने दोनों धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पर शनिमहाराज प्रबन्धकारणी कमेठी और हजरत दीवानाशाह दरगाह वक्फ कमेंठी की एक संयुक्त बैठक डीएसपी दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में आयोजित की गई. जिसमें 7 सितंबर से दोनों धार्मिक स्थलों को सरकार की गाइड लाइन के तहत खोले जाने पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें दर्शनार्थियों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पुजारियों, खादिमों और दर्शनार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :जयपुर जिला कलेक्टर की मंदिरों को दो टूक, कहा- कोविड-19 की पालना नहीं कर सकते तो 30 सितंबर तक बंद रखें मंदिर

आदेश के मुताबिक मंदिर में फूल-माला और प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा. वहीं दोनों धर्म स्थलों के गर्भगृहों में प्रवेश निषेध रहेगा. दर्शनार्थी तय समय सीमा में ही दर्शन कर सकेंगे. धर्म स्थल प्रबंधकों द्वारा थर्मल स्क्रिनिंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड की भी व्यवस्था की जाएगी. हर भक्त को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. सभी को 6 फीट की दूरी पर रहकर ही भगवान के दर्शन करने होंगे. वहीं गाइडलाइन के मुताबिक 65 साल से अधिक आयु के और बीमार व्यक्ति दर्शन नहीं कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details