कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन थाना क्षेत्र के प्रसिद्व तीर्थ शनि महाराज आली और प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह आम श्रद्वालुओं के लिए 7 सितंबर से खोले जाएंगे. पुलिस प्रशासन ने दोनों धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पर शनिमहाराज प्रबन्धकारणी कमेठी और हजरत दीवानाशाह दरगाह वक्फ कमेंठी की एक संयुक्त बैठक डीएसपी दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में आयोजित की गई. जिसमें 7 सितंबर से दोनों धार्मिक स्थलों को सरकार की गाइड लाइन के तहत खोले जाने पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें दर्शनार्थियों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पुजारियों, खादिमों और दर्शनार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जाएगा.