राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बढ़े अपराध और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त, दोनों उपचुनाव जीतेगी भाजपा : राजेंद्र गहलोत

राजस्थान से राज्यसभा सांसद और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस को दोनों उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. जीत भाजपा की होगी.

Rajya Sabha member rajendra gehlot
Rajya Sabha member rajendra gehlot

By

Published : Oct 24, 2021, 3:34 PM IST

चित्तौडगढ़. राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के चलते दोनों उपचुनाव (वल्लभनगर और धरियावद) में भाजपा की जीत होगी. गहलोत अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से दीपावली उत्सव योजना के पत्रक का विमोचन करने जिले की बैंक शाखा में आए थे. गहलोत अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं.

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता, जहां लगातार लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में काम कर रहा है. वहीं, कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इन्हीं कारणों से प्रदेश की दोनों सीटों (वल्लभनगर और धरियावद) पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल होगी.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में 4 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार... पकड़े जाने पर तबीयत बिगड़ी

गहलोत ने बताया कि चित्तौडगढ़ अर्बन बैंक राजस्थान में बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम करेगा. केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को आवश्यकता होने पर बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. पत्रक विमोचन के दौरान चित्तौड़गढ़ बैंक की अध्यक्ष विमला सेठिया, संस्थापक आईएम सेठिया, प्रबंधक वन्दना वजीरानी के नेतृत्व में बैंक पदाधिकारियों ने राजेंद्र गहलोत का स्वागत किया. बैंक के डायरेक्टर बोर्ड से जुड़े लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details