चित्तौड़गढ़.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चुनावी सभा के दौरान महाराणा प्रताप को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. राजपूत समाज कटारिया के बयान के विरोध में उतर आया है. मंगलवार को राजपूत समाज के लोगों ने बिजयपुर में कटारिया के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका. राजपूत समाज ने कटारिया से माफी मांगने को कहा है.
क्या है पूरा मामला
प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस ने भी कटारिया ने माफी मांगने को कहा. वहीं भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजपूत समाज से विरोध के स्वर तेज हो गये.
पढे़ं:महाराणा प्रताप को लेकर भाजपा फिर विवादों में, इस बार नेता प्रतिपक्ष का Video Viral
मंगलवार को राजपूत समाज के युवा बिजयपुर में एकत्र हुए और उन्होंने कटारिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने कहा कि वो महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. कटारिया या तो माफी मांगे नहीं तो अच्छा नहीं होगा.