राजस्थान

rajasthan

राजेंद्र राठौड़ का चित्तौड़गढ़ में स्वागत, जन जन तक केंद्र की योजनाएं पहुंचाने का आह्वान

By

Published : Apr 4, 2023, 4:26 PM IST

चित्तौड़गढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया.

Rajendra Rathore in Chittorgarh
राजेंद्र राठौड़ का चित्तौड़गढ़ में स्वागत, जन जन तक केंद्र की योजनाएं पहुंचाने का आह्वान

चित्तौड़गढ. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उदयपुर से जयपुर जाते वक्त मंगलवार को कुछ समय के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संबोधन में कहा कि केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है.

इस मौके पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में राठौड़ ने अगले विधानसभा चुनाव नजदीक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं को भुनाने की जरूरत है. उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के साथ उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया.

पढ़ेंःदिल्ली दरबार में हाजिरी! नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिले राजेंद्र राठौड़

राठौड़ उदयपुर हाइवे से भीलवाड़ा जाते वक्त बाइपास होते हुए कपासन मार्ग स्थित एक होटल पहुंचे थे. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में बस्सी पार्टी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खड़ी बावड़ी, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुशील शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद अनिल ईनाणी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्नल सिंह राठौड़, एबीवीपी के पदाधिकारी रवि बिरानी आदि पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में बताते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई. जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ भी पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष का अभिनंदन किया.

पढ़ेंःChange in Rajasthan BJP : राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार मेवाड़ पहुंचे राठौड़:बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी वहां पहुंचे, जहां से दोनों ही भीलवाड़ा में पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली के तहत महापड़ाव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार राजेंद्र राठौड़ मेवाड़ पहुंचे. जहां उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा उनका गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए राठौड़ ने अब सड़क से लेकर सदन तक सरकार की विफलता बताने के लिए तैयार हो रहने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details