चित्तौड़गढ़.भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटने के बाद कांग्रेस में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का टिकट भी संकट में आ गया है. गत रात्रि पार्टी की ओर से एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दिए जाने की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कोनों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समर्थन में होटल रायल इन पहुंच गए.
विरोधस्वरूप बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जड़ावत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सामूहिक त्यागपत्र हाईकमान को भेज दिए. इनमें पार्षद, सरपंच, पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, पार्टी के बूथ और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हैं. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि देर रात पार्टी की ओर से उदयपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़ या उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिये जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और आज मुख्यालय पहुंच गए.