राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए विरोध प्रदर्शन, मानव श्रृंखला बनाकर की नारेबाजी

चित्तौड़गढ़ में न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शनकारी पूरे शहर में रैली निकालकर कलेक्टर चौराहे पर पहुंचे, यहां उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की.

By

Published : Feb 16, 2020, 6:23 PM IST

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittorgarh news
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए विरोध प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़. न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से रविवार को प्रदर्शन किया गया. जहां पूरे शहर में रैली निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर चौराहे पहुंच मानव श्रृंखला बना कर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा.

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए विरोध प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी नवीन पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले रविवार को गांधीनगर मोक्ष धाम के यहां एकत्रित हुए. जहां से रैली निकाली जो शहर में गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, गंभीर नदी पुलिया होते हुए कलेक्टर चौराहे पहुंच समाप्त हुई. रैली में कर्मचारी नारेबाजी करते हुए चल रहे थे.

पढ़ें:दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

कलेक्टर चौराहे पहुंच कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई. कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसमें नवीन अंशदाई पेंशन योजना के कारण राजकोष पर पड़ने वाले भार और पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर राजकोष को होने वाले लाभों का परीक्षण कराने की मांग की गई.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, प्रदेश समन्वयक विनोद कुमार चौधरी, प्रदेश महासचिव राकेश कुंतल, कर्मचारी महासंघ के कमल मीणा, मुकेश कुमार गुर्जर, हंसराज सालवी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी संगठनों के नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details