चित्तौड़गढ़. देश में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी क्रम में बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शहर के कलेक्टर चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. इसी के साथ चार पहिया वाहनों को धक्का देकर विरोध जताया.
साथ ही केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों को कम करने की मांग की. जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट चौराहे पर गाड़ियों को धक्का लगा कर बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम के विरोध में प्रदर्शन किया.युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नवीनसिंह तंवर के नेतृत्व में कलेक्ट्री चौराहे पर गाड़ियों को रस्सी से बांध कर और धक्का देकर बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.