राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराधी को निंबाहेड़ा ला रही पुलिस वैन चित्तौड़गढ़ में पलटी, 6 घायल - Accident on Bhilwara Chittorgarh road

Police Van Overturned in Chittorgarh, सोमवार को अपराधी को निंबाहेड़ा कोर्ट लेकर बीकानेर से आ रही पुलिस वैन भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर पलट गई. हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Police van Overturned in Chittorgarh
भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हादसा

By

Published : Aug 29, 2022, 4:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. बीकानेर से अपराधी को निंबाहेड़ा कोर्ट ला रही पुलिस कर्मियों की वैन सोमवार सुबह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर (Police van Overturned in Chittorgarh) पलट गई. हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें गंगरार और चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल लाया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टाक भारी पुलिस जाप्ते के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे. उपचार के बाद अपराधी को पुलिस सुरक्षा के बीच निंबाहेड़ा कोर्ट रवाना कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बीकानेर जेल में बंद हार्डकोर अपराधी बहादुर सिंह की सोमवार को निंबाहेड़ा कोर्ट में पेशी (Chittorgarh Road Accident) थी. इसी को लेकर सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी वैन में अपराधी बहादुर को लेकर कोर्ट जा रहे थे. गंगरार थाना इलाके में मेडी खेड़ा फाटक के पास अचानक वैन के आगे एक गाय आ गई. जिसे बचाने के प्रयास में वैन डिवाइडर से जा टकराई. मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया.

पढ़ें. सीकर में वैन का टायर फटने से वैन पलटी, एक की मौत, 8 घायल

सूचना पर गंगरार पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले (Accident on Bhilwara Chittorgarh road) जाया गया. वहीं, एक पुलिसकर्मी और अपराधी बहादुर को जिला चिकित्सालय लाया गया. वैन चालक की हालत गंभीर होने से उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार उपचार के बाद बहादुर को पुलिस जाप्ते के बीच निंबाहेड़ा के लिए रवाना (Police injured in Chittorgarh Road Accident) कर दिया गया. बहादुर सिंह एक हार्डकोर अपराधी है. बीकानेर के साथ-साथ उसके खिलाफ निंबाहेड़ा में भी फिरौती का एक मामला चल रहा है. जिसके सिलसिले में उसे पुलिसकर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पेशी के लिए ला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details