चित्तौड़गढ़.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन अनुपालना करने की अपील की गई.इस दौरान कहीं तो कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई तो कहीं उपरना ओढ़ाया गया.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर सदर थाना पुलिस ने रूट मार्च निकाला. यह रूट मार्च प्रतापनगर, कुंभानगर, रेलवे स्टेशन, निम्बाहेड़ा मार्ग आदि स्थानों से होकर गुजरा.
रूट मार्च में डिप्टी चितौड़गढ़ शाहना खानम, सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह सहित जाप्ता मौजूद रहे. रूट मार्च के दौरान शहर में जगह-जगह लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन के जवानों और अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में घर बैठे ड्रोन कैमरे से देखें लेकसिटी का एरियल व्यू...
इस दौरान कोरोना वारियर्स ने भी उत्साहवर्धन के लिए लोगों का आभार जताया. रूट मार्च का पूरा मार्ग भारत माता के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया. लॉडाउन के दौरान गरीबों को सहायता पहुंचाने का कार्य हो या अन्य समस्याओं को दूर करने की बात हो सब जगह पहुंच कर लोगों की मदद में यह लोग लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को सम्मान देने के लिए नगर के लोग भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33
इधर, जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने भी वाहन रैली निकाल सभी से लॉडाउन की पालना का आग्रह किया. मंगलवाड़ थानाधिकारी घनश्यामसिंह के निर्देशन में यह रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों का उपरना पहना कर स्वागत और सम्मान किया गया.