चित्तौड़गढ़.जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम शीशे के छर्रे जब्त किए हैं. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जिला स्पेशल टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से दबिश दी. जिसके बाद मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली की भादसोड़ा क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान पर अवैध गन पाउडर और शीशे के छर्रे रखने और बेचने का अवैध धंधा चल रहा है. शिकायत की सही तस्दीक और कार्रवाई के लिए जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम सदस्य हेड कांस्टेबल पवन कुमार और भवानीशंकर थानाधिकारी भादसोड़ा मय जाब्ता ने सूचना पर भादसोड़ा कस्बे में बोहरा मस्जिद के पास हार्डवेयर की दुकान पर दबिश दी.
पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन
इस दौरान पुलिस को मौके से अवैध 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम अवैध शीशे के छर्रों से भरी थैली मिली. इसको अपनी दुकान में रखने के संबंध में लाइसेंस और अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो दुकानदार ने नहीं होना बताया. इस पर उक्त गन पाउडर और छर्रों को वजह सबूत जब्त कर मालिक इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.