राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध रूप से रखा गन पाउडर और छर्रे बरामद, विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज - विस्फोटक अधिनियम

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए भादसोड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी की दुकान से 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम शीशे के छर्रे जब्त किए.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Explosive Act, Latest hindi news of Rajasthan
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने जब्त किया गन पाउडर और शीशे के छर्रे

By

Published : Jan 15, 2021, 6:57 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम शीशे के छर्रे जब्त किए हैं. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जिला स्पेशल टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से दबिश दी. जिसके बाद मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली की भादसोड़ा क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान पर अवैध गन पाउडर और शीशे के छर्रे रखने और बेचने का अवैध धंधा चल रहा है. शिकायत की सही तस्दीक और कार्रवाई के लिए जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम सदस्य हेड कांस्टेबल पवन कुमार और भवानीशंकर थानाधिकारी भादसोड़ा मय जाब्ता ने सूचना पर भादसोड़ा कस्बे में बोहरा मस्जिद के पास हार्डवेयर की दुकान पर दबिश दी.

पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

इस दौरान पुलिस को मौके से अवैध 11 किलो 250 ग्राम गन पाउडर और 2 किलो 440 ग्राम अवैध शीशे के छर्रों से भरी थैली मिली. इसको अपनी दुकान में रखने के संबंध में लाइसेंस और अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो दुकानदार ने नहीं होना बताया. इस पर उक्त गन पाउडर और छर्रों को वजह सबूत जब्त कर मालिक इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में जिंदा कारतूस और पिस्तौल बरामद

चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से अवैध पिस्तौल मय जिंदा कारतूस पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे अवैध हथियार के सम्बंध में पूछताछ जारी है.

चित्तौड़गढ़ में जिंदा कारतूस और पिस्तौल बरामद

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है. शहर की सदर थाना पुलिस ने धनेत मार्ग पर पुलिया के यहां नाकाबंदी की. इस दौरान एक कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाया. इस कार में भादसोड़ा निवासी उदयलाल पुत्र गंगाराम पूर्बिया और अभिषेक उर्फ लाला पुत्र रमेश दर्जी सवार था. पुलिस ने इन दोनों की तलाश ली.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने सदर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अवैध पिस्तौल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details