चित्तौड़गढ़. जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बने पार्क में शुक्रवार को वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में मदमस्त लेटते हुए देखा गया. वहीं, बाद में पुलिसकर्मी के साथियों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
नशे में पुलिसकर्मी हुआ मदमस्त पुलिसकर्मी आम आदमी की सुरक्षा के लिए होते हैं. हर पल पुलिस के स्लोगन आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की भावना से काम करते हैं. लेकिन शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट परिसर में नशे की हालत में मिले पुलिसकर्मी के नजारे को देख कर कतई नहीं लग रहा था कि इस तरह के लापरवाह और नशे में रहने वाले पुलिस के जवान आम आदमी की सुरक्षा कर सकते हैं. वहीं, यह नजारा देख लोग भौचक्के रह गए.
पढ़ें- अलवर : पुलिस ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी हुई आधा दर्जन बाइक बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बने एक उद्यान में शुक्रवार को पुलिस का एक जवान जो पुलिस लाइन में कार्यरत है, वह नशे की हालत में लेटा हुआ दिखा. बता दें कि पुलिसकर्मी मंगल सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ड्यूटी में आए हुए थे. वहीं, पुलिसकर्मी की इस हालत को देखकर शायद यही अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस पुलिसकर्मी को वर्दी की जरा भी फिक्र नहीं थी.
पुलिस के जवान जब वर्दी पहनते हैं तो सिर्फ आमजन के हितार्थ काम करते हैं और इस पुलिसकर्मी को देख कर ऐसा लग रहा था कि इसने वर्दी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. वहीं, बाद में कोतवाली थाने की जीप मंगवाई गई और उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.