राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Car overturned in Chhitorgarh: तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त - चित्तौड़गढ़ में पुलिस कार पलटी

चित्तौड़गढ़ में बुधवार देर रात तस्करों का पीछा करने के दौरान एक पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Police Car overturned in Chhitorgarh) हो गई. हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.

Police Car overturned in Chhitorgarh
Police Car overturned in Chhitorgarh

By

Published : Jun 9, 2022, 11:46 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के डूंगला इलाके में बुधवार रात तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Police Car overturned in Chhitorgarh) हो गई. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह घटना डूंगला कस्बे के समीप हुई.

जिला पुलिस की विशेष टीम बुधवार देर रात अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करने जा रही थी. इसी दौरान एक वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा. इसपर पुलिस ने अपनी गाड़ी से उस वाहन का पीछा किया. इस दौरान भूत बंगला बस स्टैंड से आगे कानोड़ मार्ग पर अचानक तस्करों के वाहन ने ब्रेक लगा दिया और फिर से गाड़ी तेज भगा दी. तभी पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. घटना में चार लोग घायल हो गए.

पढ़ें- Accident in Bikaner: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार ट्रक की भिड़ंत, 3 ने मौके पर तोड़ा दम

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. यहां चिकित्सकों ने चारों का प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर कर दिया. उदयपुर के एक निजी अस्पताल में चारों का इलाज जारी है. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details