कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में लॉकडाउन के चलते कई लोगों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो पा रहा है. लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए थानाधिकारी हिमांशु सिंह सहित पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है. पुलिस की इस मुहीम के तहत दातार में अंसारी समाज के युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के किट तैयार कर घर-घर वितरीत किए जाएंगे.
जरूरतमंदों में वितरित हुआ राशन किट और भोजन समाज के युवा सलीम भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कई परिवारों को दो समय के भोजन की परेशानी आ रही है. जिसके चलते अंसारी समाज के युवाओं द्वारा राशन के 400 किट वितरीत किए जाएंगे.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
प्रत्येक किट में 10 किलोग्राम आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो तेल, 2 किलो दाले आलू, मसाले गुड़ और मिठाईयां सम्मलित हैं. वहीं थानाधिकारी हिमांशु सिंह की ओेर से भील बस्ती में भोजन के पैकेट वितरीत किए गए.
वहीं दूसरी ओर मैत्री फाउंडेशन कपासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों के भोजन के लिए राशन सामग्री की व्यवस्ता की गई. साथ ही बीमार लोगों को चिकित्सा विभाग के सहयोग से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई.