कपासन (चित्तौड़गढ़).लाॅकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से निकाले गए रूट मार्च का लोगों ने पलक पावड़े बिछा कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पुरी पालना की गई. वहीं रास्ते में रंगोली बनाकर थालिया-तालियां और शंख बजा कर पुलिस का स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू
बता दें कि नगर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर डीएसपी दलपत सिह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया, जिसका नगर के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मुह पर मास्क लगा कर मार्च का स्वागत किया. लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर थाली-ताली और शंखनाद कर स्वागत किया.