चित्तौड़गढ़.प्रदेश में बड़े पैमाने पर बायोडीजल के कारोबार को लेकर पेट्रोलियम डीलर से नाराजगी बढ़ती जा रही है. वेट और दरों में कमी के चलते पेट्रोल पंप बंद होते जा रहे हैं. इसे लेकर आज चित्तौड़गढ़ में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें अवैध बायोडीजल के कारोबार पर रोकने लगाने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है.
चित्तौड़गढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां अपनी मांगों के समर्थन मे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. जिला महासचिव प्रमोद मोदी के नेतृत्व में अपने मांग पत्र में संगठन की ओर से कहा गया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में अवैध रूप से बायोडीजल के पंप खोल दिए गए हैं, जोकि वेट और दरों के लिहाज से पेट्रोलियम पदार्थ के मुकाबले सस्ते पड़ते हैं. नतीजतन बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थ बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं.