चित्तौडगढ़.जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. लगातार मरीजों को होने वाली परेशानियों के समाधान में विफल रहने वाले प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी नशे में धुत होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार की रात को देखने को मिला, जिसमें एक नर्सिंगकर्मी नशे में काम करता नजर आया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने उसका एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश सालवी का वीडियो वायरल हो गया, जो गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर चला. इस वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारी का नाम ओमप्रकाश सालवी बताया जा रहा है, जो बीती रात मेल मेडिकल वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर था.