राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठगी का मामलाः GooglePlay के डायरेक्टर और बैंक अधिकारियों को जारी हो सकता है नोटिस - चित्तौड़गढ़ में ऑनलाइन ठगी

चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 1 लाख 73 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया गया. जिसमें पुलिस बैंक अधिकारियों सहित गूगल पे के डायरेक्टर और स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर सकती है.

चित्तौड़गढ़ में ऑनलाइन ठगी, Online fraud in Chittorgarh
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Mar 5, 2020, 9:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाने में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से हुई का मामला दर्ज है. पुलिस बैंक अधिकारियों सहित गूगल पे के डायरेक्टर और स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांग सकती है. करीब 1 लाख 73 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर प्रकरण 2020 में दर्ज हुआ था. पुलिस फिलहाल जवाब आने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाएगी.

चित्तौड़गढ़ में ऑनलाइन ठगी

जानकारी के अनुसार चंदेरिया निवासी कमलेश माहेश्वरी के साथ अगस्त 2019 में हुई इस ठगी के मामले में प्रार्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने सीधे प्रकरण दर्ज नहीं किया तो फरवरी 2020 में प्रार्थी ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था. इस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एसबीआई चंदेरिया शाखा प्रबंधक, आरबीएल चंदेरिया शाखा प्रबंधक, गूगल पे के डायरेक्टर, एसबीआई और आरबीएल बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि उसने अपने ड्राइवर को गूगल पे के जरिए 10 हजार रुपए भेजे थे जो कि प्राप्त नहीं हुए. इस पर चंदेरिया बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत की गई थी. लेकिन मैनेजर की ओर से यह बोला गया कि गूगल पे से संपर्क करना होगा.

पढ़ेंःकोरोना का डरः मध्यप्रदेश और गुजरात रूट पर बनाई जाएगी चेकपोस्ट, संदिग्ध यात्रियों को किया जाएगा चिन्हित

प्रार्थी का कहना है कि गूगल पे कस्टमर केयर पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया था. कुछ देर बाद ही एक नंबर से फोन आया था, जो गूगल पे कस्टमर केयर से मिलता जुलता था. फोन करने वाले ने स्वयं का परिचय गूगल पे कस्टमर केयर का बताया. प्रार्थी द्वारा जब सारी घटना बताई गई तो फोन कॉलर ने एक लिंक भेजते हुए यह कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही आपके पैसे आपके पास आ जाएंगे. प्रार्थी ने भरोसा कर कर लिंक पर ओके कर दिया और अपना यूपीआई नंबर भी दे दिया, जिससे बिना ओटीपी के उसके अकाउंट से रुपए कटने लगे. प्रार्थी के एसबीआई अकाउंट से करीब 74,997 रुपए कट गए थे. गूगल पे में प्रार्थी की पत्नी का भी अकाउंट नंबर लिंक था, जिससे भी लिंक ओपन करने के बाद करीब 1 लाख रुपए कट गए थे.

पढ़ेंःराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, नकल रोकने के कड़े इंतजाम

करीब 1 लाख 73 हजार रुपए की इस ठगी के मामले में पुलिस ने एसबीआई और आरबीएल बैंक शाखा प्रबंधक, गूगल पे डायरेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. अब इसी मामले में चंदेरिया थाना पुलिस इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है, जिससे कि ठगी के इस मामले में अनुसंधान से सम्बंधित जानकारी मांगी जा सके. मुख्य रूप से प्रार्थी के फोन करने के दौरान हेल्पलाइन नम्बर कौन अटैंड कर रहा था, इस बारे में जानकारी मांगी जा सकती है. इस मामले में चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि ठगी के इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. अज्ञात व्यक्ति ने इनके खाते से रुपए उड़ाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details