राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपनों ने नहीं रखा रिश्ते का मान, जमीन विवाद में ले ली जान - police investigation

चित्तौड़गढ़ के चिकारडा गांव में एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स की जान चली गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

murder for a piece of land
जमीन विवाद में गई जान

By

Published : Aug 19, 2021, 12:05 PM IST

चित्तौड़गढ़: जमीन के एक टुकड़े के लिए रिश्तेदारों ने इस कदर लाठी डंडे चलाए कि एक शख्स की जान चली गई वहीं दूसरा जिन्दगी की जंग लड़ रहा है. मामला जिले के चिकारड़ा गांव का है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.

चोरी का प्रयास कर रहा था युवक, मालिक ने की जमकर पिटाई...Video Viral

पुलिस ने दिया ब्योरा: मण्डफिया थाना पुलिस के अनुसार सादलखेड़ा निवासी मुस्ताक खान और सलीम खान चचेरे भाई हैं. बुधवार को अपने खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी इनके रिश्तेदार (सादलखेड़ा, निम्बाहेड़ा निवासी) गुड्डू खान, फारुख, मोहम्मद शेर खान, उस्मान आदि ने दोनों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. हमले में दोनों को गंभीर चोटे आईं.दोनों की स्थिति में सुधार न होते देख उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया.

और सलीम नहीं बच पाया: सलीम की हालत न सुधरते देख उसे उदयपुर रेफर किया गया. बुधवार रात उदयपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही भटेवर के निकट उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद देर रात शव को मण्डफिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. प्रार्थी भूरे खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया.

पुलिस के हाथ अब तक खाली:आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने रात को ही चिकारड़ा, सादलखेड़ा, निकुम्भ, निम्बाहेड़ा की कच्ची बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं क्योंकि अब तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है.

गुरुवार सुबह मण्डफिया चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि इस जमीन को लेकर पहले किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था ना ही पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details