चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने मंगलवार दोपहर चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष के साले को एसबीआई बैंक में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रार्थी ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उसने नगरपालिका में जो काम किए थे. उसका बकाया भुगतान देने की एवज में 50 प्रतिशत राशि की रिश्वत मांगी गई थी, जिसका उसने चेक दिया था. आरोपित बैंक में से रुपए निकलवा रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.
एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में प्रार्थी बड़ीसादड़ी तहसील के सागरिया निवासी विष्णुदत्त पुत्र डालचंद शर्मा एक रिपोर्ट पालिकाध्यक्ष बड़ीसादड़ी निवासी निर्मल पिपलिया पुत्र हिम्मत सिंह पिपलिया निवासी और इसके कुश पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा के खिलाफ दी थी. इसमें बताया कि परिवादी विष्णु दत्त शर्मा के पुत्र की फर्म मेसर्स हितेश व्यास की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 में बड़ीसादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में बोहेड़ा रोड पर कुवैत पैलेस होते हुए कुम्हारों के कुएं तक डामरीकरण का कार्य और रतनलाल मुनेत के घर से नगरपालिका की निर्मित दुकानों तक नाली निर्माण का काम किया गया था.
यह भी पढ़ें:दहेज प्रताड़ना के मामले में 13 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार