राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के सरपंच संघ के प्रतिनिधि ने लगाई सांसद सीपी जोशी से गुहार, कहा- राज्य सरकार ने रोका बजट

चित्तौड़गढ़ के सांसद जन सुनवाई केन्द्र पर सोमवार को सांसद सीपी जोशी ने जन सुनवाई की. इस दौरान सरपंच संघ चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधि भी सांसद से मिले . इसमें उन्होंने सांसद जोशी को अवगत कराया कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार की ओर से आने वाला पैसा भी रोक डाला है.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

By

Published : Dec 23, 2019, 6:02 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय स्थित सांसद जन सुनवाई केन्द्र पर चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को जन सुनवाई की. इस दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ समेत तीन जिलों के लोग अपनी समस्याएं लेकर जन सुनवाई केंद्र पहुंचे थे. सांसद ने इस दौरान हर संभव समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी सांसद से गुहार लगाई कि केन्द्र सरकार से जारी की गई उस राशि को राज्य सरकार ने रोक दिया है, उसे जारी करवाया जाए.

सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुनवाई केंद्र पर संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान चित्तौड़गढ़ के अलावा उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले के लोग भी अपनी समस्याएं लेकर आए थे. इसमें लोग अपनी बिजली, पानी, सिक्सलेन निर्माण से उत्पन्न समस्याएं, रेवन्यू, पुलिस के अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर आए थे. इस दौरान सरपंच संघ चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधि भी सांसद से मिले. इसमें इन्होंने बताया कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार से आने वाला पैसा भी रोक दिया गया है.

पढ़ें- योजनाओं की जानकारी देने लाखों रुपए खर्च कर लगाई प्रदर्शनी, अधिकारी ही नदारद

सांसद जोशी ने कहा कि हमने दबाव बनाया तो 50 प्रतिशत पैसा तो राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. बाकी के शेष 50 प्रतिशत पैसा भी मिल जाए, ऐसा सरपंच संघ का आग्रह है. इस विषय पर फिर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details