चित्तौड़गढ़. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगा, जिसका पुलिस ने पीछा किया तो ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा चूरा बारामद किया. फिलहाल, पुलिस ने चालक के साथी को दबोच लिया और जब्त डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पड़ताल करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-लापरवाहों का 'टीका'करण : चित्तौड़गढ़ प्रशासन की अनूठी पहल...बेवजह घूमने वालों को तिलक लगाया, आरती उतारी
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में थानाधिकारी फूलचंद टेलर की ओर से बुधवार को टाई का खेड़ा सरहद पर नाकाबंदी की गई थी, इस दौरान टाई का खेड़ा की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी तो नाकाबंदी टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, यह देख कर चालक नाकाबंदी पॉइंट से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
पुलिस ने शंका के आधार पर ट्रैक्टर पर सवार टाई का खेड़ा निवासी 28 वर्षीय प्रकाश पुत्र मिट्ठू लाल धाकड़ को हिरासत में लिया. ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी ली गई तो उसमें डोडा चुरा से भरे 25 कट्टे पाए गए. वजन कराने पर 4 कुंटल 28 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा निकला.
पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करते हुए प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने भागने वाले साथी चालक का नाम उदय लाल पुत्र धनराज बताया जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस आरोपी प्रकाश से डोडा चूरा कहां से खरीदा गया और किसे सप्लाई किया जाना था इस बारे में पूछताछ कर रही है.