राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हादसे की सूचना पर एम्बुलेन्स आई, पुलिस भी पहुंची, निकली मॉक ड्रिल - वैगन डिपो

चित्तौड़गढ़ के शंभूपूरा थाना इलाके में मंगलवार को वैगन डिपो में हादसा होने की सूचना मिली. जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन, जीआरपी थाना सभी पहुंचे. जिसके बाद पता चला कि वैगन डिपो पर रेलवे की ओर से मॉक ड्रिल की जा रही है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Wagon depot
चित्तौड़गढ़ में वैगन डिपो पर की गई मॉक ड्रिल

By

Published : Jan 19, 2021, 7:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के शम्भूपूरा थाना इलाके में मंगलवार अपरान्ह हादसे की सूचना ने सभी के होश उड़ा दिए. सूचना ये थी कि शम्भूपूरा में स्थित वैगन डिपो में हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोग दब गए हैं. इस सूचना के बाद पूरे महकमें में हड़कम्प मच गया. विभिन्न थाना पुलिस के साथ ही एम्बुलेन्स भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब सभी पहुंचे तो पता चला की रेलवे की और से मॉक ड्रिल की गई है. रेल यातायात प्रभावित नहीं हो इसके लिए मॉक ड्रिल के लिए वैगन डिपो का चयन किया था.

चित्तौड़गढ़ में वैगन डिपो पर की गई मॉक ड्रिल

जानकारी के अनुसार जिले के शम्भूपूरा थाना इलाके में शम्भूपूरा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे का वैगन डिपो है. इसमें मालगाड़ियों के वैगन की मरम्मत होती है. मंगलवार अपरान्ह पुलिस को सूचना मिली कि इस वैगन डिपो में कोई हादसा हुआ है.

रेलवे से सूचना दी गई थी कि यहां मरम्मत के दौरान एक वैगन को क्रेन से उठा रखा था. इस दौरान क्रेन फेल होने से वैगन कर्मचारियों पर गिर गया. जिसके कारण चार श्रमिक दब गए हैं. चार लोगों के दबे होने की सूचना के बाद सभी आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गए. जब सभी अधिकारी और पुलिस का जाब्ता वहां पर पहुंचा तो पता लगा कि ये सिर्फ मॉक ड्रिल थी. चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी इसकी सूचना दी गई.

वहीं, सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से रेलवे के अधिकारी और दुर्घटना राहत ट्रेन, जीआरपी थाना, आरपीएफ थाना, शम्भूपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जानकारी में सामने आया कि ये मॉक ड्रिल के अंतर्गत किया गया था. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ और शंभूपुरा से अधिकारी मौके पर पहुंचने का समय भी नोट किया.

पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

इसकी जानकारी देते हुए वैगन डिपो प्रभारी केआर भाटी ने बताया कि रेलवे के आला अधिकारियो ने मॉक ड्रिल के लिए निर्देशित किया था और उसके लिए उन्होंने शम्भूपुरा के वैगन डिपो का चयन किया और आज मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details