राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे चित्तौड़गढ़, वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

चित्तौड़गढ़ के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार देर रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे. वहां उन्होंने प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही फेडरेशन कप वॉलीबाल चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी. जहां सांसद जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी सहित डेयरी संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर सहित कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ओम बिड़ला का स्वागत किया.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, chittorgarh news
लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे चित्तौड़गढ़

By

Published : Feb 20, 2020, 11:50 AM IST

चित्तौड़गढ़. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार देर रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे. वहां उन्होंने प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही फेडरेशन कप वॉलीबाल चेम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी. इससे पहले लोकसभाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया.

लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे चित्तौड़गढ़

जानकारी के अनुसार लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को मेवाड़ संभाग के दौरे पर थे. उनका रात 7 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन वे समय से करीब 5 घंटे देरी से चित्तौड़गढ़ पहुंचे. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बाद में वे सीधे प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम पहुंचे. वहां उनका फेडरेशन कप चैंपियनशिप के आयोजन समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर रामदेवरा, सचिव एलएल पोखरना आदि ने स्वागत किया.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: घड़साना में अतिक्रमण हटाने को लेकर किसानों ने किया विरोध

लोकसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें पुरस्कृत भी किया. उस दौरान लोकसभा अध्यक्ष के साथ सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिला कलेक्टर चेतन रामदेवरा मंचासीन आदि मौजूद रहें. लोकसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्तौड़ वीरों,शौर्य व भक्ति की धरती है, जहां वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक व्यापक प्रयास चल रहा है जिससे देश के दूर दराज के गांव के अंदर भी हम खेलों को प्रोत्साहित कर सके. और वहां खेल मैदान बनाएं ताकि गांव की प्रतिभाओं को भी एक अवसर मिल सके. इन प्रयासों के लिए ऐसी सफल प्रतियोगिताएं व प्लेटफार्म देती है. समारोह में लोकसभाध्यक्ष ने देश भर से आये वॉलीबॉल खिलाड़ियों व कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें:कलेक्टर ने किया जिला कारागृह और कोषालय का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने के दिए निर्देश

वहीं देर रात ओम बिरला कोटा के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला के पहली बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया. जहां सांसद जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी सहित डेयरी संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट,पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर सहित कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ओम बिड़ला का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details