राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: दहेज के लिए पत्नी को अंगारों से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके में दहेज के लिए पत्नी को अंगारे से जलाने का मामला सामने आया है. वारदात में महिला गंभीर रूप से झूलस गई है. वारदात को अंजाम देने वाला शक्स महिला का ही पति है. बताया जा रहा आरोपी पुलिस विभाग में काम करता है.

दहेज के लिए पत्नी को जलाया, दहेज के लिए हत्या, Wife burnt for dowry, killing for dowry, rajasthan crime news
दहेज के लिए पत्नी को अंगारों से जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:51 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). गांव रंडियारडी में पत्नी के साथ मारपीट और दहेज की मांग को लेकर आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे अंगारों से जलाया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी देव नारायण भील को गिरप्तार कर लिया है. मामला पिछले महीने 23 नवम्बर का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, साल 2019 में रडियारडी गांव के रहने वाले युवक नारायण लाल भील की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही नारायण लाल पत्नी से दहेज की मांग करने लगा. फिर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. इसके बाद नारायण हर दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. लेकिन वारदात के दिन यानि 23 नवंबर को आरोपी जो किया वो दिल को दहला देने वाला था.

पीड़ित के मुताबिक वारदात के दिन भी आरोपी शराब के नशे में था. घर में आने के साथ ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. लेकिन उसके बाद नारायण लाल ने पास में ही जल रहे चुल्हे से कुछ अंगारें निकाले और पत्नी के उपर डाल दिए. इस दौरान पीड़िता पूरी तरह से झूलस भी गई. इसके बाद सुसर उपचार करने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में आए योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर का दिल्ली कूच....हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है की आरोपियों ने धमकी दी थी की अगर इस बारे में उसने पीहर पक्ष को बताया तो उसे अगली बार और भी ज्यादा आग के हवाले कर देंगे. लेकिन वारदात के बाद महिला ने ससुराल जाने से पिहर जाना ही बेहतर समझा और पूरी बात पीहर पक्ष को बताया जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नरायण को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 2:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details