राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः बारकोड स्कैन कर व्यवसायी से 80 हजार की ठगी - व्यवसायी से 80 हजार

चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेड़ा के एक व्यवसायी के साथ बारकोड स्कैन करवा कर खाते से 80 हजार रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है. इस मामले में व्यवसायी ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ में ठगी का मामला, व्यवसायी से 80 हजार, 80 हजार की ठगी, बारकोड स्कैन कर
80 हजार की ठगी

By

Published : Jan 20, 2020, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे है. रविवार को हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियर के साथ ठगी हुई थी. वहीं सोमवार को जिले के निम्बाहेड़ा के एक व्यवसायी के साथ भी ठगी की वारदात हो गई है. व्यवसायी से व्यवसाय की बात कर भुगतान का आश्वासन देते हुए बारकोड स्कैन करवा कर खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए. वहीं इस मामले में व्यवसायी ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.

व्यवसायी से 80 हजार की ठगी

जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा के लोकेंद्र सिंह राठौड़ एक व्यवसायी है जिनकी नल फिटिंग की दुकान है. व्यवसायी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार करीब दोपहर 2 बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम गोपाल सोनी बताया. जालसाज ने स्वयं को फौजी भी बताया और व्यवसायी राठौड़ को पाइप की जरूरत की बात कह कर अपना व्हाट्सएप्प नंबर दिया. वहीं जालसाज ने इस पर पाइप का अनुमानित लागत भेजने को कहा.

पढ़ेंः वाराणसी में एटीएस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार

व्यवसायी ने एक अनुमानित लागत लगाकर उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया. कुछ देर बाद ठग गोपाल सोनी का पुनः फोन आया और कहा कि 3 बजे तक मेरी कार दुकान तक आ जाएगी, जिसमें आप सामान रख देना. उसने रुपए व्यवसायी के खाते में जमा करने की बात कह कर फोन रख दिया. फोन रखने के बाद ठग ने व्यवसायी को व्हाट्सएप पर एक बार कोड भेजा. लोकेंद्रसिंह राठौड़ ने उस बारकोड को जैसे ही स्कैन किया उसके खाते में से 20-20 हजार के चार ट्रांजैक्शन हुए.

मैसेज खोल कर देखा तो वह सन्न रह गया कि उसके बैंक खाते में से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. बचे हुए रुपए उसने तुरंत अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर कर दिए और पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details