चित्तौड़गढ़.जिले में इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे है. रविवार को हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियर के साथ ठगी हुई थी. वहीं सोमवार को जिले के निम्बाहेड़ा के एक व्यवसायी के साथ भी ठगी की वारदात हो गई है. व्यवसायी से व्यवसाय की बात कर भुगतान का आश्वासन देते हुए बारकोड स्कैन करवा कर खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए. वहीं इस मामले में व्यवसायी ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा के लोकेंद्र सिंह राठौड़ एक व्यवसायी है जिनकी नल फिटिंग की दुकान है. व्यवसायी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार करीब दोपहर 2 बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम गोपाल सोनी बताया. जालसाज ने स्वयं को फौजी भी बताया और व्यवसायी राठौड़ को पाइप की जरूरत की बात कह कर अपना व्हाट्सएप्प नंबर दिया. वहीं जालसाज ने इस पर पाइप का अनुमानित लागत भेजने को कहा.