राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Chittorgarh : पुलिस के साथ मुठभेड़ में तस्कर घायल, डोडा चूरा व स्कॉर्पियो कार जब्त - Crime in Chittorgarh

सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस की मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. तस्करों द्वारा फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. इस दौरान टक्कर लगने से एक तस्कर जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया.

Firing in Chittorgarh
पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर घायल

By

Published : Jul 4, 2023, 10:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गड़ में मंगलवार को पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक तस्कर घायल हो गया. वहीं, एक स्कॉर्पियो कार से 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरिके से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डोरिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी.

इस दौरान बिनोता की तरफ से एक कार आई. स्कॉर्पियो संदिग्ध होने से पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस जाप्ते को देख गाड़ी की गति बढ़ा दी और पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. चालक स्कॉर्पियो गाड़ी की फाटक खोलकर भागा, जिसका पीछा किया गया, लेकिन अन्धेरा होने के कारण भागने में सफल रहा. स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति को घायल अवस्था में पकड़ा गया.

पढ़ें :बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

स्कॉर्पियो को चेक किया तो कुल 21 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 4 क्विटंल 26 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला. उक्त स्कॉपियों से पकड़े गए आरोपी हमीर नगर ढाका की ढाणी फींच थाना लूणी जिला जोधपुर निवासी राकेश पुत्र हनुमानराम विश्नोई को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्कॉर्पियो चालक हमीरनगर, ढाका की ढाणी, फींच थाना लूणी जिला जोधपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र तेजाराम विश्नोई होना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details