चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गड़ में मंगलवार को पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक तस्कर घायल हो गया. वहीं, एक स्कॉर्पियो कार से 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरिके से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डोरिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी.
इस दौरान बिनोता की तरफ से एक कार आई. स्कॉर्पियो संदिग्ध होने से पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस जाप्ते को देख गाड़ी की गति बढ़ा दी और पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. चालक स्कॉर्पियो गाड़ी की फाटक खोलकर भागा, जिसका पीछा किया गया, लेकिन अन्धेरा होने के कारण भागने में सफल रहा. स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति को घायल अवस्था में पकड़ा गया.