चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा (Nimbahera) कोतवाली थाना इलाके के मक्खनपुरा (Makhanpura) गांव में गुरुवार रात बंगाली चिकित्सक के साथ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की है. मारपीट के बाद भागते समय बदमाशों ने चिकित्सक पर फायर भी किया. उसके बाद शोर सुन कर बचाव करने आए पड़ोसियों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. शुक्रवार को इस पुलिस (Police) ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -'महिला अपराधों का गढ़ बना राजस्थान...क्या इस पर भी प्रियंका गांधी का आकर्षित होगा ध्यान'
चार नकाबपोश बदमाशों ने बोला हमला
निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मक्खनपुरा निवासी बंगाली चिकित्सक आशुतोष चौधरी गुरुवार रात को किसी मरीज का इमरजेंसी इलाज कर देर रात घर लौट रहे थे. जब घर के बाहर आकर उन्होने अपने दुपहिया वाहन का हॉर्न बजाया तो पत्नी ने दरवाजा खोला. उसके बाद चिकित्सक अंदर घुसने ही वाले थे तभी घात लगा कर बैठे चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें -शहीद दयाराम गुर्जर का शव पहुंचा बानसूर, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा