राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : बंगाली चिकित्सक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

चित्तौड़गढ़ जिले के मक्खनपुरा गांव में गुरुवार को एक बंगाली चिकित्सक के साथ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मारपीट के बाद भागते समय बदमाशों ने चिकित्सक पर हथियार से फायर भी कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला...

attack on bengali doctor , Crime news
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना

By

Published : Oct 29, 2021, 1:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा (Nimbahera) कोतवाली थाना इलाके के मक्खनपुरा (Makhanpura) गांव में गुरुवार रात बंगाली चिकित्सक के साथ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की है. मारपीट के बाद भागते समय बदमाशों ने चिकित्सक पर फायर भी किया. उसके बाद शोर सुन कर बचाव करने आए पड़ोसियों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. शुक्रवार को इस पुलिस (Police) ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -'महिला अपराधों का गढ़ बना राजस्थान...क्या इस पर भी प्रियंका गांधी का आकर्षित होगा ध्यान'

चार नकाबपोश बदमाशों ने बोला हमला

निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मक्खनपुरा निवासी बंगाली चिकित्सक आशुतोष चौधरी गुरुवार रात को किसी मरीज का इमरजेंसी इलाज कर देर रात घर लौट रहे थे. जब घर के बाहर आकर उन्होने अपने दुपहिया वाहन का हॉर्न बजाया तो पत्नी ने दरवाजा खोला. उसके बाद चिकित्सक अंदर घुसने ही वाले थे तभी घात लगा कर बैठे चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें -शहीद दयाराम गुर्जर का शव पहुंचा बानसूर, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बीच बचाव करने आये पड़ोसी को भी पीटा

इससे पहले कि चिकित्सक कुछ समझ पाते बदमाशों ने पथराव (Stone Pelting) कर दिया और मारपीट भी की. इस दौरान हल्ला होता सुन कर पड़ोसी विजय दास बीच बचाव करने आया तो बदमाशों ने इसे भी पीट दिया और आशुतोष चौधरी के जांघ पर गोली चला दी, जिससे चिकित्सक आशुतोष बुरी तरह घायल हो गए. आशुतोष की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें -जेल में आसाराम: फोटो हुआ वायरल, साधक सेवा दल ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें और लिखा...

जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज

सूचना मिलते ही बाड़ी चौकी प्रभारी निहाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टर ने आशुतोष चौधरी का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है. पुलिस ने इस संबन्ध में बंगाली चिकित्सक की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details