राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़: पहले चरण में 112 पंचायतों का चुनाव, मतदान दल रवाना

By

Published : Jan 16, 2020, 6:35 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में 4 पंचायत समितियों के 112 ग्राम पंचायतों का चुनाव होगा. इसके लिए गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. इसके लिए 1600 कर्मचारी और 700 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.

Election of 112 Panchayats in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में पहले चरण का चुनाव
चित्तौड़गढ़ में पहले चरण में 112 पंचायतों का चुनाव होगा

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए 4 पंचायत समितियों के 112 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. ये 4 पंचायत समिति डूंगला, बड़ीसादड़ी, भदेसर और निंबाहेड़ा है.

चित्तौड़गढ़ में पहले चरण में 112 पंचायतों का चुनाव होगा

मतदान दलों के रवाननगी से पहले जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक ने इस प्रशिक्षण को मुर्त रुप दिया.

इस बीच अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने कर्मचारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि पहले चरण में जिले की 4 पंचायत समितियों की 112 ग्राम पंचायतों में मतदान होंगे. उन्होंने कह कि पहले ही 2 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 1600 कर्मचारियों को लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को, तैयारियां पूरी

वहीं सुरक्षा को देखते हुए करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 5 सदस्य हैं. हर पंचायत पर एक आरओ अतिरिक्त लगाया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे शांतिपूर्ण मतदान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details