राजस्थान

rajasthan

Doda Sawdust seized: पिकअप से 7 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2023, 5:39 PM IST

चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 7 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही जिस पिकअप में यह मादक पदार्थ मिला, उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Doda sawdust worth Rs 7 lakh seized, driver arrested in the case
Doda Sawdust seized: पिकअप से 7 लाख का डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़.सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 2 क्विटंल 39 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चुरा की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए मानी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह मय जाप्ता मंगलवार को अरनोदा क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान अरनोदा रोड की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया. तलाशी ली गई तो पिकअप में 15 कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला. जिसका वजन 2 क्विटंल 39 किलो 300 ग्राम हुआ. अवैध अफीम डोडा चूरा व पिकअप को जब्त कर मौके से चालक श्रवण कुमार पुत्र रतनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर अवैध अफीम डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है.

पढ़ेंःPolice Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुन्दरपाल, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल जीवन लाल, रवि कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार शामिल रहे. गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछले लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहा है. उसके तहत बड़े पैमाने पर नाकाबंदी के साथ-साथ गश्त व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. उसी का नतीजा है कि बड़े पैमाने पर लगातार कार्रवाई में कामयाब मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details