चित्तौड़गढ़.सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 2 क्विटंल 39 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चुरा की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए मानी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह मय जाप्ता मंगलवार को अरनोदा क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान अरनोदा रोड की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया. तलाशी ली गई तो पिकअप में 15 कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला. जिसका वजन 2 क्विटंल 39 किलो 300 ग्राम हुआ. अवैध अफीम डोडा चूरा व पिकअप को जब्त कर मौके से चालक श्रवण कुमार पुत्र रतनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर अवैध अफीम डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है.