राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने किया मंडफिया थाने का वार्षिक निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने मंडफिया पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देवड़ा ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज
जिला कलेक्टर ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

By

Published : Jul 4, 2020, 2:20 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने जिले के मंडफिया पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां साल भर में हुए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से शांति व्यवस्था पर भी चर्चा की. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा वार्षिक निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे. यशोदा विहार चौक स्थित पुलिस थाने में जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

जिला कलेक्टर ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

इस अवसर पर मंडफिया थाना प्रभारी सहित उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया. मंडफिया थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने थाने से संबंधित विभिन्न पत्रावली, महिला डेस्क, कंप्यूटर कार्य, वायरलेस हवालात आदि का निरीक्षण करवाया. जिला कलेक्टर ने पुलिस थाने की मेस का भी निरीक्षण कर यहां जवानों को दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली.

देवड़ा ने लिया किए जा रहे काम का जायजा

पढ़ें-राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में दलित शख्स के साथ मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल

थानाधिकारी ने आपराधिक गतिविधियों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलेक्टर को जानकारी दी. साथ ही आग्रह किया कि ये भवन छोटा पड़ रहा है. ऐसे में इस भवन को छोड़ कर पुलिस थाने को अनियंत्रित स्थापित किया जाए. पूर्व में कॉलेज परिसर में बने छात्रावास भवन के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है. इसकी कार्रवाई शीघ्र करवाई जाए. निरीक्षण के दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी अंजू वर्मा, एएसआई रमेश चंद्र वैष्णव, हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह सहित थाने का जाब्ता मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details