चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने जिले के मंडफिया पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां साल भर में हुए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से शांति व्यवस्था पर भी चर्चा की. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा वार्षिक निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे. यशोदा विहार चौक स्थित पुलिस थाने में जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस अवसर पर मंडफिया थाना प्रभारी सहित उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया. मंडफिया थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने थाने से संबंधित विभिन्न पत्रावली, महिला डेस्क, कंप्यूटर कार्य, वायरलेस हवालात आदि का निरीक्षण करवाया. जिला कलेक्टर ने पुलिस थाने की मेस का भी निरीक्षण कर यहां जवानों को दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली.