चित्तौड़गढ़.नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा सीमा के पास शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर सहित शरीर के कई भागों पर चोटों के निशान मिले हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने हत्या मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के गांवों में फोटो के जरिए शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम जाट ने बताया कि गंगरार थाना अंतर्गत सोनियाना पुलिया के पास बिन्दोलिया गांव में जाने वाले रोड पर राहगीरों ने अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी तो गंगरार पुलिस थाने पर सूचना दी. मृतक के चेहरे और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं. शरीर पर चोट के निशान को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.