चितौड़गढ़. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल में कार्यरत संविदा कार्मिक हड़ताल पर उतरे आये हैं और धरना दे रहे हैं. ऐसे में श्री सांवलियाजी मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े कई कार्य ठप हो गए हैं. वहीं करीब 370 कर्मचारी धरना देकर बैठे हैं.
यह भी पढे़ं - Omicron cases in Rajasthan : ओमीक्रोन वेरिएंट के आज मिले 22 नए मामले..सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक
लम्बे समय से कर रहे मांग
श्री सांवलियाजी मंदिर में 400 से अधिक संविदा कार्मिक कार्यरत है. ये कार्मिक लम्बे समय से अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर मंदिर मंडल के अधिकारियों और मंदिर बोर्ड के पदाधिकारियों से मांग करते आ रहे हैं. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले भी अतिरिक्त जिला कलक्टर के अलावा मंदिर मण्डल अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद मंगलवार शाम तक समाधान नहीं होने पर बुधवार से कर्मचारी हड़ताल (Contract workers strike in Shri Sanwaliyaji temple) पर उतर गए.
यह भी पढे़ं - Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती
370 कार्मिक हड़ताल पर :श्री सांवलियाजी मंदिर एकता कर्मचारी संघ यूनियन (Shree Sanvaliyaji Mandir Ekta Employees Union) के बैनर तले सभी संविदा कर्मचारी बुधवार को मंदिर के सिंहद्वार के पास ही धरना देकर बैठ गए. ये अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिसमें कर्मचारियों के अल्प वेतन से संवेदक द्वारा कटौती एवं पीएफ जमा नहीं होना, वेतन दो-तीन माह तक नहीं मिलना एवं कर्मचारियों को टॉर्चर करना, ठेका प्रथा खत्म करना, कर्मचारियों को मंदिर संविदा में लेने, कटौती किया वेतन कर्मचारियों के खाते में डालने, 200 कर्मचारियों को संविदा में लेने को लेकर हड़ताल पर हैं.
श्री सांवलियाजी मंदिर में कार्यरत कार्मिकों में से करीब 370 कार्मिक हड़ताल पर उतरे हुए हैं. गौशाला में गायों को चारा-पानी (Fodder and water to cows in Gaushala) और भगवान के भोग के अलावा अधिकांश व्यवस्थाएं ठप्प है.