चित्तौड़गढ़. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ का शुक्रवार सुबह लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया. वह तबियत खराब होने के करण गत कई दिनों से अहमदाबाद में इलाज करवा रहे थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा, जहां शाम 4 बजे उनके पैतृक गांव दौलतपुरा में अंतिम संस्कार होगा.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ करीब एक माह से बीमार चल रहे थे. जिसके कारण उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. धाकड़ के निधन की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जिले के लोगों में शोक छा गया. अपनी सहज, स्वछ और सरल छवि के कारण मांगीलाल धाकड़ कांग्रेसी ही नहीं भाजपा के साथ ही जिले के आमजन में अच्छी पैठ और पहचान रखते थे.
जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ का निधन ये भी पढ़ें-डिकॉय ऑपरेशनः 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बजरी माफिया से साठगांठ का आरोप
कांग्रेस जिला प्रवक्ता एहसान पठान ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष का शव शुक्रवार दोपहर चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा, वहां से उनके पैतृक गांव दौलतपुरा ले जाएंगे, जहां शाम 4 बजे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें, कांग्रेस के जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने जिले के कई कांग्रेसी नेताओं की बैठक ली. जिला परिषद और पंचायत समितियों में टिकट वितरण से एन वक्त पहले धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की तबियत खराब हुई और जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. राठौड़ ने कोरोना जांच का सैंपल चित्तौड़गढ़ में ही दिया था और यही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह जयपुर चले गए थे. राठौड़ के संपर्क में आने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित अन्य नेता भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. वहीं मांगीलाल धाकड़ भी राठौड़ से मिले थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धाकड़ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हों, लेकिन यह बताया जा रहा है कि धाकड़ की अब तक की एक भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई थी.