चित्तौड़गढ़. पुलिस की जिला विशेष टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारों से 5 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तस्करों को स्टॉप स्टिक से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर भाग गए. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.
जिला विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह की ओर से यह कार्रवाई की गई है. एसपी दुष्यंत ने बताया कि बैंगू थाना क्षेत्र के बलवंत नगर और श्रीनगर तिराहा के बीच में पालनपुर गांव की तरफ से जाने वाले रोड पर नाकाबंदी के दौरान सिंगोली, मध्य प्रदेश की तरफ से दो कार तेज रफ्तार से आती दिखाई दी.
पढ़ें.Cattle smuggling in Dholpur : पशुओं को तस्करी करने ले जा रहे 10 आरोपी गिरफ्तार, 10 वाहनों से 263 पशु कराए मुक्त
जिला विशेष टीम ने दोनों गाड़ियों को रुकवाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि एक कार नाकाबंदी पर नहीं रुकी तो कार के आगे स्टॉप स्टिक डाली गई. जबकि पीछे आने वाली कार को चालक नाकाबंदी स्थल से पहले ही घुमाकर सिंगोली की तरफ भागने लगा. इस पर पुलिस ने उस कार के आगे भी स्टॉप स्टिक डाली. दोनों कारों के चालक विपरीत दिशा में अपनी- अपनी पंक्चर गाड़ियों को भगाने लगे. दोनों कारों का जिला विशेष टीम ने पीछा किया. एक कार का टायर फटने से आंवलहेड़ा गांव के बाहर रोड पर चालक व उसका साथी कार छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए फरार हो गया. जबकि दूसरी कार का भी टायर ब्रस्ट होने से कार चालक व उसका साथी कार को बस्सी, फतेहपुर रोड पर जंगल में छोड़ कर भाग गए.
पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी ली. दोनों कारों से 5 क्विंटल 22 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व पुलिस पर फायर करने को लेकर मामला दर्ज किया है.