रत्नेश दमामी, चित्तौड़गढ़. आदम्य साहस और शौर्य गाथाओं से भरे चित्तौड़गढ़ का नाम जुबान पर आने के साथ ही मन में महाराणा प्रताप की वीरता के भाव उमड़ने लगते हैं. चित्तौड़गढ़ का इतिहास बहादुरी और स्वाभिमान की तमाम कहानियों से भरा हुआ है. यहां के जनमानस में महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा आज भी गूंजती है. यहां आने वाला हर सैलानी मेवाड़ की वीरता का बखान करता मिल जाता है. लेकिन चित्तौड़गढ़ केवल अपने गौरवशाली इतिहास से ही नहीं लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि ये भूमि सीमेंट हब के रूप में भी जानी जाती है. 70 के दशक में बीरला सीमेंट की आधारशिला यहां रखी गई थी. इसके बाद यहां एक के बाक एक 15 सीमेंट फैक्ट्रियां (cement factories in chittorgarh) स्थापित हो गई. जिनका सालाना टर्नओवर करीब 15 हजार करोड़ का है.
चित्तौड़गढ़ सीमेंट हब होने के साथ ही यहां की आर्थिक रीढ़ भी है. ये जिला सीमेंट इंडस्ट्रीज के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है. सीमेंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी. जब पहली बार बिरला सीमेंट फैक्ट्री की आधारशिला यहां रखी गई. इस सीमेंट फैक्ट्री की तरक्की को देख यहां एक के बाद एक 15 प्लांट स्थापित (cement factories in chittorgarh) हो गए. इससे ना केवल लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. बल्कि ये फैक्ट्रियां स्थानीय विकास में महत्वपुर्ण धुरी साबित हुई हैं. इस इंडस्ट्री ने शहर के विकास के साथ-साथ लोगों की जीवनचर्या को पूरी तरह बदल दिया है. शहर के विकास, व्यापार, रोजगार की इनके बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
इसलिए चित्तौड़गढ़ बना सीमेंट हबः चंदेरिया सीमेंट प्लांट के रिटायर जॉइंट प्रेसिडेंट निरंजन नागोरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा सहित आसपास के करीब 100 किलोमीटर के एरिया में लाइमस्टोन प्रचुर मात्रा में है. हालांकि ब्यावर, पाली, कोटा आदि में भी लाइमस्टोन के भंडार हैं, लेकिन चित्तौड़गढ़ में लाइमस्टोन का एक बड़ा क्लस्टर है. लाइमस्टोन के बड़े और विशाल भंडार ही एक के बाद एक बड़ी बड़ी सीमेंट कंपनियों को अपनी तरफ आकर्षित करने और यहां स्थापित होने का जरिया बने हैं.
सुखाड़िया ने रखी थी नींव- लाइम स्टोन की प्रचुरता को सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने पहचाना और चित्तौड़गढ़ को सीमेंट हब के रूप में पहचान दिलाने की नींव रखी. सुखाड़िया ने 1967 में चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में बिरला सीमेंट प्लांट की आधारशिला रखी और इस इंडस्ट्रीज के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर किया. उसी का नतीजा रहा कि चंदेरिया प्लांट में ही एक के बाद एक दो प्लांट और बन गए. उसके बाद निंबाहेड़ा में जेके द्वारा प्लांट स्थापित किए गए. धीरे धीरे अन्य कंपनियों की ओर से भी चित्तौड़गढ़ में इन्वेस्टमेंट किया गया.
40 किलोमीटर के एरिया में 15 फैक्ट्रियांः चित्तौड़गढ़ से लेकर निंबाहेड़ा के बीच 40 किलोमीटर के एरिया में वर्तमान में 15 सीमेंट प्लांट चल रहे हैं. इनमें बिरला के चंदेरिया में 3 प्लांट चल रहे हैं. वहीं सावा में अल्ट्राटेक के दो प्लांट हैं. इसी प्रकार निंबाहेड़ा में जेके के चार तो वंडर के चार प्लांट काम कर रहे हैं और पांचवा निर्माणाधीन है. इसके अलावा नोवोका का भी एक प्लांट है. इसके अलावा डालमिया ग्रुप भी प्लांट डालने की कतार में है. इस प्रकार वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में 15 प्लांट काम कर रहे हैं. इन बड़े प्लांटों के कारण चित्तौड़गढ़ को सीमेंट हब के रूप में पहचान मिली.
पढ़ें- City Lifeline भीलवाड़ा में हर साल बनता है 120 करोड़ मीटर कपड़ा, 23 हजार करोड़ का टर्नओवर
करीब डेढ़ लाख लोगों को मिलता है रोजगारः उन्होंने बताया कि सीमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार एक प्लांट से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट में करीब 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है. हालांकि सीधे तौर पर पर प्लांट 1000 लोगों को एंप्लॉयमेंट मिलता है, लेकिन इससे जुड़े अन्य व्यवसाय के जरिए 8 से 9000 लोगों को रोजगार मिलता है. जिनमें ट्रांसपोर्ट उद्योग प्रमुख है. इससे जुड़े ऑटोमोबाइल, फूड, किराना, गैराज आदि क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं.