राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBN action in Chittorgarh: 3 करोड़ की अफीम, डोडा चूरा और नशीली गोलियां बरामद, पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ इलाके के चकतिया गांव में कार्रवाई की. इस दौरान करीब 3 करोड़ मूल्य की अफीम, डोडा चूरा, नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं. मौके से पकड़े आरोपियों को कोर्ट में पेशकर 5 दिन का रिमांड लिया गया है.

constable and 2 others arrested with illegal opium
3 करोड़ की अफीम, डोडा चूरा और नशीली गोलियां बरामद, पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2023, 6:04 PM IST

चित्तौड़गढ़.केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम ने जिले के मंगलवाड़ इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की. मौके से करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की अफीम के साथ डोडा चूरा तथा नशीली गोलियां बरामद की. कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी सहित दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया.

दरअसल यह कार्रवाई 14 फरवरी की रात नीमच ब्यूरो टीम ने अंजाम दी. सूचना मिली थी कि मंगलवाड़ थाना अंतर्गत चकतिया गांव में चार भाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. सूचना पुख्ता होने से देर रात टीम गांव में पहुंची और रामेश्वर, ऊंकार, श्रीलाल और कालू पुत्र मोती अहीर के मकानों पर दबिश दी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चारों के घरों के साथ-साथ उनके ढाबे और होटल्स की भी तलाशी ली. लगातार 2 दिन तक तलाशी अभियान चला.

पढ़ें:Opium seized in Chittorgarh: 30 लाख की अफीम सहित तीन गिरफ्तार

इस कार्रवाई के दरमियान मकानों और ढाबों से 30 किलो 470 ग्राम अफीम, 795 किलोग्राम डोडा चूरा, 4 किलोग्राम संदिग्ध नशीली दवाइयां बरामद हुईं. मौके से रामेश्वर और कालू अहीर के साथ भेरूलाल पुत्र शंकर लाल अहीर को गिरफ्तार किया गया. भेरूलाल पुलिस विभाग में कांस्टेबल है. कांस्टेबल भेरूलाल आरोपी रामेश्वर लाल का साला बताया गया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की कीमत का ड्रग्स, तस्कर वैन छोड़कर फरार

एनसीबी के लोक अभियोजक नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में अफीम सहित मादक पदार्थ पकड़े गए थे. तीनों ही आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट द्वारा 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया. आपको बता दें कि अफीम की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए प्रति किलो और डोडा चूरा की कीमत 5000 रुपए प्रति किलोग्राम आंकी गई है. मौके से बड़ी संख्या में लग्जरी कारों सहित कई वाहन भी जब्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details