चित्तौड़गढ़.केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की टीम ने जिले के मंगलवाड़ इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की. मौके से करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की अफीम के साथ डोडा चूरा तथा नशीली गोलियां बरामद की. कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी सहित दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया.
दरअसल यह कार्रवाई 14 फरवरी की रात नीमच ब्यूरो टीम ने अंजाम दी. सूचना मिली थी कि मंगलवाड़ थाना अंतर्गत चकतिया गांव में चार भाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. सूचना पुख्ता होने से देर रात टीम गांव में पहुंची और रामेश्वर, ऊंकार, श्रीलाल और कालू पुत्र मोती अहीर के मकानों पर दबिश दी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चारों के घरों के साथ-साथ उनके ढाबे और होटल्स की भी तलाशी ली. लगातार 2 दिन तक तलाशी अभियान चला.
पढ़ें:Opium seized in Chittorgarh: 30 लाख की अफीम सहित तीन गिरफ्तार