राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: हुक्का पानी बंद करने वाली खाप पंचायत के 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Social evils

चितौड़गढ़ के शंभूपूरा थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले हुई खाप पंचायत के मामले में आखिरकार पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 21 लोगों को नामजद किया है और अन्य को भी जांच के दायरे में रखा है. इसमें प्रार्थी पर सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने के कारण उसे समाज ने जाति पंचायत कर समाज से बाहर करने और हुक्का पानी बंद करने का तुगलकी फरमान जारी किया था.

सामाजिक कुरूतियां  सतखंड़ा गांव चितौड़गढ़  खाप पंचायत का फैसला  विधिक सेवा प्राधिकरण  Legal services authority  Decision of Khap Panchayat  Satkhanda village Chittorgarh  News of Chittorgarh  Shambhupura Police Station Area  News of khap panchayat  Social evils
खाप पंचायत के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Oct 19, 2020, 4:31 PM IST

चितौड़गढ़.देश में एक ओर जहां सरकार रूढ़िवादिता और गलत परंपराओं को खत्म करने का प्रयास कर रही है. वहीं अब भी खाप पंचायतें इन रूढ़ीवादी परंपराओं को बढ़ावा देने की कवायद करती प्रतीत हो रही है. शंभूपूरा थाना क्षेत्र के मायरा गांव में खाप पंचायत के तुगलकी फरमान के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

खाप पंचायत के खिलाफ मामला दर्ज

डांगी समाज के एक व्यक्ति को बाल विवाह और मृत्यु भोज का विरोध करना इतना भारी पड़ा की, समाज की खाप पंचायत में पंचों ने उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. दरअसल, सतखंड़ा निवासी शिवलाल डांगी लंबे समय से समाज में मृत्यु भोज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध कर रहा था. आए दिन समाज की बैठकों में उसके विरोध करने से क्रोधित खाप पंचायत के पंचों ने 30 सितंबर को बैठक आयोजित कर उसका और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. इससे परेशान होकर शिवलाल पुत्र दल्ला डांगी ने शंभूपुरा थाने में रिपोर्ट पेश की थी. इसमें उसने बताया कि गांव के और आसपास के 21 लोग हैं, जो स्वयंभू पंच बनकर इस प्रकार के तुगलकी फरमान सुनाते हैं.

यह भी पढ़ें:खाप पंचायत ने नहीं सुनाया था निर्वस्त्र कर नहलाने का फरमान, महिला ने कोर्ट को बताया

प्रार्थी के विरोध करने पर 1 लाख, 11 हजार रुपए जुर्माना और जुर्माना नहीं जमा कराने पर जातिगत बहिष्कार का आदेश सुना दिया. प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि पंचों ने यह फरमान भी सुनाया है कि कोई उससे व्यवहार रखता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. 30 सितंबर के बाद एक बार दोबारा 15 अक्टूबर को पंचायत बैठी थी. वहीं प्रार्थी ने 3 अक्टूबर को शंभूपूरा थाने में रिपोर्ट दे दी थी. लेकिन पुलिस ने 13 दिन तक कोई मामला दर्ज नहीं किया था.

यह भी पढ़ें:खाप पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

वहीं मामले की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण को मिली. इसके बाद शंभूपुरा थाना पुलिस ने 16 अक्टूबर को मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट के आधार पर धारा-384 और 500 आईपीसी के तहत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर नामजद लोगों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शंभूपूरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को हुई खाप पंचायत के दौरान पुलिस भी पहुंच गई थी. इस पर वहां मौजूद लोग दरी समेट कर भाग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details