राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिले में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर (Car rammed into divider) से जा टकराई. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई.

Car rammed into divider,  Car rammed into divider in Chittorgarh
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई.

By

Published : May 5, 2023, 4:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.उदयपुर नेशनल हाईवे पर भादसोड़ा इलाके में एक कार डिवाइडर से टकरा गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि हादसे के दौरान चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को सांवरियाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. मृतक ड्राइवर की शिनाख्त जयपुर निवासी अशोक कुमार शर्मा के रूप में की गई है.

भादसोड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सेन ने बताया कि यह कार चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर जा रही थी. इस बीच नपानिया के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी होने पर नपानिया के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ ही टोल नाके को सूचना दी. सूचना पर नारायण लाल प्रजापत एवं भवानी सिंह टोल नाके की एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कार से बाहर निकाला.

पढ़ेंः शादी में शामिल होने जा रहे बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 6 से अधिक लोग घायल

एंबुलेंस से उसे भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को सांवलियाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर देवीलाल चौधरी मौके पर पहुंचे. मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को मैसेज किया गया. वहीं, मृतक की शिनाख्त अशोक के रूप में की गई. पुलिस ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details