राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide in Chittorgarh : कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी

चित्तौड़गढ़ में एक व्यापारी ने खुदकुशी कर (Suicide in Chittorgarh) ली. परिजनों के अनुसार उस पर 10 लाख का कर्ज था, जिसके चलते वो तनाव में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Businessman Dies by Suicide in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में व्यापारी ने की आत्महत्या

By

Published : May 13, 2023, 9:13 PM IST

चित्तौड़गढ़.निकुंभ थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने जान दे दी. शनिवार सुबह उसे अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कर्ज के चलते उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

10 लाख का कर्ज था :थाना प्रभारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि शनिवार सुबह हॉस्पिटल से मृतक के बेटे हर्ष जैन ने सूचना दी थी कि 53 वर्षीय शंकरलाल पुत्र नक्षत्र मल जैन ने आत्महत्या कर ली है. परिजन उसे निकुंभ चिकित्सालय लेकर आए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर हेड कांस्टेबल सुभाष हॉस्पिटल पहुंचे. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया गया है. परिजनों के अनुसार शंकरलाल पिछले कुछ समय से तनाव में था. उसपर लगभग 10 लाख का कर्ज था, जिसे लेकर वह काफी परेशान था.

पढे़ं. पारिवारिक कलह से परेशान SSF के जवान ने की खुदकुशी

एक रात पहले परिजनों से समझाया था : शुक्रवार शाम को भी परिजनों ने उसे काफी समझाया और कर्ज उतार दिए जाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद शंकरलाल अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह 5 बजे तक शंकरलाल अपने कमरे में सोया हुआ था. करीब घंटेभर बाद ही उसका बेटा हर्ष पिता के कमरे पर पहुंचा तो वहां शंकरलाल आत्महत्या कर चुका था. थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर कर्ज के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details