राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन : सरकार बातचीत के लिए तैयार, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि समाधान निकले : भाजपा सांसद

चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कुछ अलगाववादी तत्व और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य किसानों को भ्रमित कर आंदोलन करवा रहे हैं. सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन वो नहीं चाहते कि समाधान निकले.

mp chandra prakash joshi,  chittorgarh news
भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश जोशी

By

Published : Dec 30, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 9:08 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). नए कृषि कानून को लेकर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसी बीच चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अलगाववादी तत्वों द्वारा किसानों को भ्रमित करने का बड़ा आरोप लगाया.

भाजपा सांसद का विवादित बयान

चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा, "कृषि कानून किसानों के हित में हैं. इनको लंबे समय से लागू नहीं किया गया था, लेकिन कुछ अलगाववादी तत्व और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य किसानों को भ्रमित कर आंदोलन करवा रहे हैं". चित्तौड़गढ़ सांसद ने विप्र फाउंडेशन के चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में ये बात कही.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: परिवारवाद के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश में कांग्रेस...वैभव गहलोत भी चर्चा में

सांसद जोशी ने कहा, "किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए रास्ते खुले हैं. सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समस्याओं को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग हैं जो यह सब नहीं चाहते हैं. राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को मोहरा बना कर आंदोलन करवाया जा रहा है. मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई निर्णय के लिए हैं, किसानों के खाते में 6 हजार रुपए भी केंद्र सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं".

भाजपा सांसद ने आगे कहा, "केंद्र सरकार किसानों को फायदा पहुंचा रही है. किसानों को भी सोचना चाहिए कि सरकार उनका नुकसान कैसे कर सकती है, केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में सुधार के प्रयास किए हैं. किसानों की स्थिति को देखते हुए कृषि में सुधार के लिए यह कानून लाया गया है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए किसानों को मोहरा बना कर यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. देश के लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है".

Last Updated : Dec 30, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details