चित्तौड़गढ़.भदेसर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार शाम हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि उसका मासूम पुत्र जख्मी हो गया है. आज दूसरे दिन उसकी शिनाख्त हो पाई. वह अपने मासूम बेटा को लेकर सांवरिया जी के दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद जयपुर लौट रहा था तभी भदेसर में दुर्घटना का शिकार हो गया. एंबुलेंस के जरिए दोनों को चित्तौड़गढ़ लाया गया जहां मासूम पुत्र को पुलिस ने अपने संरक्षण में रखा है.
दुर्घटना भदेसर में आईटीआई कॉलेज के पास घटित हुई जहां डंपर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया, जबकि उसके बेटे को भी चोटें आई. भदेसर पुलिस थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि 108 को मिली सूचना के आधार पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. दोनों (पिता व पुत्र) को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया क्योंकि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. वहीं उसके 4 साल के पुत्र को भी चोटें आई है. मासूम मृतक दरबार बंजारा को अपना पिता बता रहा था, लेकिन वह अपना एड्रेस नहीं बता पा रहा है.