चित्तौड़गढ़. जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने असारवा डूंगरपुर असारवा डेमू स्पेशल का विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों को अहमदाबाद के साथ-साथ उदयपुर के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार 4 जुलाई से असारवा चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा. यह ट्रेन प्रतिदिन 10ः05 पर रवाना होकर रात्रि 8ः05 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ से वापसी में यह ट्रेन सुबह 9ः15 पर रवाना होकर शाम 7ः10 पर असारवा पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे. आने-जाने के दौरान ट्रेन का हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के बीच वन ताडा, रायगढ़ रोड, सुनक, श्यामल जी रोड, लुहाडिया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्री भवर नाथ शालाशाह, डूंगरपुर, कोटाना, ऋषभदेव रोड, कुंडलगढ़, सेमारी, सुरखंड का खेड़ा, जयसमंद रोड, पाडला, जावर, खारवा चांदा, उमरा, उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, फतहनगर, भूपाल सागर, कपासन, पांडोली नेतावल और घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव होगा.