राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर बैठक आयोजित

आगामी 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश के बाद अब चितौड़गढ़ में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर शनिवार को चितौड़गढ़ उपखंड अधिकारी और डिप्टी एसपी ने शहर कोतवाली थाने में शहरी क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरु के साथ बैठक की.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittorgarh news
धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर बैठक

By

Published : Sep 5, 2020, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.सरकार की नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने और आगामी 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश मिल गए है, जिसके बाद चितौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. शहर में धार्मिकस्थलों को खुलवाने के लिए तैयारी की जा रही है.

धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर बैठक

इसी को लेकर चितौड़गढ़ उपखंड अधिकारी रामचंद्र बिश्नोई और डिप्टी एसपी अमित सिंह ने शहर कोतवाली थाने में शहरी क्षेत्र के धर्मगुरु की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार इस महीने की 7 तारीख से सभी धार्मिकस्थलों को खोलने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में टेंट व्यवसायियों ने मशाल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

इसके लिए उपखंड अधिकारी रामचंद्र बिश्नोई और पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने शनिवार देर शाम शहर कोतवाली पहुंचे. यहां मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इसमें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धार्मिकस्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए.

साथ ही इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय किया कि सितंबर माह के सभी शुक्रवार पर जुम्मे की नमाज अदा नहीं की जाएगी. अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में एक बार फिर से प्रशासन और धर्मगुरुओं के बीच बैठक के बाद जुम्मे की नमाज का फैसला किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details