चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके में एक दर्दनाक हादसा (Accident in Chittorgarh) हो गया. यहां कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में रस्सी फंसी हई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कपासन थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर निवासी कुलदीप जाट की तरफ से घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
पूरी घटना को जानिए: रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कुएं में लगी मोटर खराब हो गई थी. जिसको प्रकाश, किशनलाल और भाई मिट्ठू लाल निकालने का प्रयास कर रहे थे. 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र मिट्ठू लाल रस्सी से मोटर को खींच रहा था, तभी अचानक रस्सी छटककर उसके गले में जा फंसी और प्रकाश कुएं में जा लटका. परिवार वालों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.