चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 117 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से बरामद किए डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ जारी है. तस्कर डोडा चूरा कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. पिकअप में सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरुप मीणा को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बड़ीसादड़ी पुलिस ने बड़ीसादड़ी-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर खरदेवला के यहां पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान खरदेवला की ओर से मुखबिर की द्वारा बताया हुआ वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, बाद में पुलिस को छकाते हुए अपने वाहन को छोड़कर दो आरोपी भागने लगे. दोनों ही अलग-अलग दिशा की ओर भागे थे.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त
इनमें से पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में सर निवासी मोहनराम पुत्र चेनाराम गोदारा बताया. वहीं भागने वाले की पहचान इसी के गांव के नमोराम पुत्र भगाराम पटेल के रूप में की. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में भरा 125 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान डूंगला थानाधिकारी संग्राम सिंह को सौंपा है.