चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके में दुर्ग मार्ग पर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों ने बुधवार को जम कर उत्पात मचाया. दुर्ग मार्ग पर राणा सांगा बाजार में हुए झगड़े की सूचना के बाद पुलिस ने उत्पात मचा रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया.
राणा सांगा बाजार में हुआ झगड़ा ऐसे में शहर के प्रमुख बाजार में से एक इस बाजार में हंगामा देख लोगों की भी भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 3 को पकड़ा जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर में दुर्ग मार्ग स्थित राणा सांगा बाजार में मुख्य मार्ग के अलावा खाली पड़े भूखंड पर रह रहे लोग कई दिनों से बाहर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट और छीना झपटी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. व्यवसायी आए दिन होने वाली छोटी बड़ी चोरियों से परेशान हैं.
पढ़ें- वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में शामिल 15 बदमाश गिरफ्तार
यहां सड़क पर पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं. इन परिवार के सदस्यों ने बुधवार सुबह एक युवक के साथ मारपीट कर दी. जिस पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाना पड़ा.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ये लोग भाग खड़े हुए. बुधवार शाम को भी ये लोग झगड़ा कर रहे थे. इस पर बाजार में मजमा लग गया. इसकी सूचना किसी ने कोतवाली थाना पुलिस को कर दी.
इस पर दो जीप के अलावा अन्य दुपहिया वाहनों पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. यहां पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. वहीं इनमें से कुछ लोग तो पुलिस को देख कर बाजार में भागे. इससे एक बारगी तो व्यवसायी और आम जन दहशत में आ गए.
पुलिस की कार्रवाई का विरोध करती महिलाएं कोतवाली थाना पुलिस के जवानों ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक उत्पाती मौके से भाग छूटे.
पुलिस के इन्हें हिरासत ने लेकर जाने का समाज की महिलाओं ने विरोध भी किया. लेकिन कोतवाली थाना पुलिस उत्पाती लोगों को यहां से उठा कर ले गई.
कपासन पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कपासन में पुलिस ने मोबाइल टावर से 43 बैटरियां चोरी करने के आरोप में दो जनों को गिरप्तार किया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार गांव गौराजी का निम्बाहेडा में राजमार्ग के पास लगे जीओ के टावर से 20 फरवरी को टावर संचालन के लिये वहां लगी 22 बैटरियों की चोरी होने का प्रकरण दर्ज हुआ था. इसी प्रकार 22 दिसम्बर को भी गांव रोलिया में स्थित एयर टेल कम्पनी के टावर से 21 बैटरियां चोरी होने की घटना को पंजिबद्व किया गया.
जिस पर जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव और कपासन डीएसपी दलपत सिह भाटी के निर्देश पर अनुसंधान आरम्भ किया गया. जिसमें दोनों घटनाओं का एएसआई नन्दलाल सैनी और एएसआई विक्रम सिह को अनुसधान सौपा गया. जिस पर पुलिस ने बुधवार को गोराजी का निम्बाहेडा चोरी प्रकारण में चाकुडा निवासी किशन लाल खटीक (29) पिता ओमप्रकाश को गिरप्तार किया. इसी प्रकार रोलियो जीओ टावर से बैटरियां चुराने के आरोप में एएसआई नन्दलाल सैनी ने निम्बाहेडा सदर थानान्तर्गत मण्डागुलफरोशन निवासी दरीया नाथ पिता माननाथ को गिरप्तार किया.