चित्तौड़गढ़. जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस नाकाबंदी को देख कर भागी तस्करों की कार दीवार से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कार से पुलिस ने 40 लाख रुपए मूल्य का अवैध डोडा चूरा पकड़ा है. साथ ही एक पिस्तौल व एक रिवाल्वर भी बरामद किया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें से एक आरोपी नारकोटिक्स की टीम पर फायरिंग करने के मामले में भी फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बिजयपुर थानाधिकारी भगवानसिंह झाला व बस्सी थानाधिकारी गणपतसिंह ने मय जाप्ते के कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने विजयपुर से चित्तौडगढ़ जाने वाले रास्ते में सरहद माणकपुरा में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक लोडिंग वाहन आया, जो पुलिस जाप्ते को देख कर चालक गाड़ी तेज गति से भगाने लगा. बिना नबरी गाड़ी रोड के किनारे बनी पत्थरों की दीवार से टकरा कर पलटी खा गई. गाड़ी पलटने के बाद कार में सवार दो लोग भागने लगे, जिन्हें रोका.