राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 4 क्विंटल डोडा चूरा और 1 किलो अफीम जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार - doda sawdust

शम्भूपूरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से चार क्विंटल डोडा चूरा और एक किलो से भी अधिक अफीम बरामद की है. इस मामले में कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार में भी अफीम मिली है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  डोडा चूरा  अफीम जब्त  अवैध मादक पदार्थ  नाकाबंदी  blockade  illicit drugs  opium confiscated  doda sawdust  Chittorgarh News
3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 5:08 PM IST

चित्तौड़गढ़.शम्भूपूरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से चार क्विंटल डोडा चूरा और कार से एक किलो से भी अधिक अफीम बरामद की है. मामले में कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार में भी अफीम मिली है. जब्त किए डोडा चूरा और अफीम के संबंध में पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, शम्भूपूरा थानाधिकारी को मुखबिर की मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर जाब्ते के साथ महादेव तिराहा सामरी हाईवे रोड पर नाकबन्दी की. इस दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक अल्टो कार आई, जिसे रोकने का इशारा किया. कार चालक ने नाकाबन्दी तोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे बैरियर आगे लगा कर रोका. इसी दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक पंजाब पासिंग नम्बर की ट्रक आई, जिसे देख कर कार में बैठे दोनों व्यक्ति हड़बड़ा गए और चालक बार-बार फाटक खोल कर भागने का प्रयास करने लगा.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: बाइक चोरी कर लोडिंग टैक्सी पर ले गए चोर, 4 गिरफ्तार

निम्बाहेडा की तरफ से आए ट्रक को रुकवाया. पुलिस ने तलाशी लेकर कार के डेस्क बोर्ड में दो पारदर्शी पॉलीथिन की थैली मिली, जिसमें 1 किलो 100 ग्राम अफीम होना पाया गया. बाद में ट्रक की तलाशी ली तो इसमें प्याज के कट्टों के नीचे 16 कट्टों अवैध पिसा हुआ डोडा चूरा भरा हुआ था. इसका वजन चुरा का कुल वजन 400.20 किलोग्राम मय बारदान के हुआ.

पुलिस ने मामले में कार चालक पंजाब के फतेहगढ़ जिले में रहने वाले हरविन्दर सिंह पुत्र जट सिख, इसके पास वाली सीट पर बैठे पटियाला जिले में रहने वाले अवत सिंह सिख और ट्रक चालक अमरिक सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया. शम्भूपूरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया और मामले में अग्रिम अनुसन्धान नारूलाल द्वितीय थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details