राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Car overturned: देवताओं को धोक लगाकर दूल्हा-दुल्हन को घर ले जा रही कार पलटी, चार घायल

चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र में हाइवे पर उदपुरा गांव के पास एक कार पलट गई. कार में सवार चार लोग घायल हो गए. ये लोग दूल्हा-दुल्हन को देवताओं के धोक लगवा कर घर लौट रहे थे.

4 injured in road accident in Chittorgarh as car overturned
Car overturned: देवताओं को धोक लगाकर दूल्हा-दुल्हन को घर ले जा रही कार पलटी, चार घायल

By

Published : May 5, 2023, 4:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. शादी के बाद अपने पूर्वजों को धोक लगाकर घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार रास्ते में पलट गई. इस दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित चार जने घायल हो गए. जिन्हें गांव के लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दुल्हन की हालत पर गंभीर है.

दुर्घटना की सूचना पर भदेसर पुलिस पहुंची. यह दुर्घटना भदेसर थाना क्षेत्र में हाइवे पर उदपुरा गांव के पास हुई. भदेसर थाना प्रभारी शंकरलाल राव के अनुसार निकुंभ निवासी 27 वर्षीय अमित पोरवाल और शैफाली की गुरुवार को शादी हुई थी. परिवार के लोग दोनों को दूसरे ही दिन देवी-देवताओं को धोक लगाने के लिए शंभूपुरा थाना अंतर्गत सावा गांव ले गए. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलावा दूल्हे की बहन बड़ीसादड़ी निवासी प्रीति और जिया विशाल उनके कार में उनके साथ थे और विशाल कार चला रहा था.

पढ़ेंःनागौर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर

सावा में देवी-देवताओं को धोक लगने के बाद चारों ही निकुंभ के लिए रवाना हुए. लौटने के दौरान उदपुरा गांव के पास अचानक विशाल को झपकी लग गई और कार पत्थर से टकरा पलट गई. यह देखकर गांव के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने चारों को कार से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना देकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई.

पढ़ेंःचूरू: राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कार पलटने से दो लोगों की मौत

सूचना पर निकुंभ और बड़ी सादड़ी से परिजन भी चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंच गए. शेफाली की हालत गंभीर बताई गई है. भदेसर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए. पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से हाइवे से हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू करवाया. रिश्तेदार हिम्मत सिंह ने बताया कि शादी के चलते 2 दिन से जागरण था. संभवत इसी कारण विशाल की आंख लग गई और दुर्घटना का शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details