चित्तौड़गढ़. शादी के बाद अपने पूर्वजों को धोक लगाकर घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार रास्ते में पलट गई. इस दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित चार जने घायल हो गए. जिन्हें गांव के लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दुल्हन की हालत पर गंभीर है.
दुर्घटना की सूचना पर भदेसर पुलिस पहुंची. यह दुर्घटना भदेसर थाना क्षेत्र में हाइवे पर उदपुरा गांव के पास हुई. भदेसर थाना प्रभारी शंकरलाल राव के अनुसार निकुंभ निवासी 27 वर्षीय अमित पोरवाल और शैफाली की गुरुवार को शादी हुई थी. परिवार के लोग दोनों को दूसरे ही दिन देवी-देवताओं को धोक लगाने के लिए शंभूपुरा थाना अंतर्गत सावा गांव ले गए. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलावा दूल्हे की बहन बड़ीसादड़ी निवासी प्रीति और जिया विशाल उनके कार में उनके साथ थे और विशाल कार चला रहा था.
पढ़ेंःनागौर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर