राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: घर में आग लगने से 3 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत - चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ में चेनपुरिया पंचायत के गांव नलवाई में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में सो रहे एक तीन साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई.

मासूम जिंदा जला  घर में लगी आग  3 साल के मासूम की मौत  घर में आग लगने से सामान जला  Innocent burn  3 year old dies  House fire burnt goods  चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज  Chittorgarh Latest News
3 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत

By

Published : Mar 4, 2021, 3:05 PM IST

चित्तौड़गढ़.बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के चेनपुरिया पंचायत के गांव नलवाई में एक घर में अचानक आग लग गई. इस दरमियान घर में सो रहे तीन साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया.

3 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत

बता दें कि नलवाई निवासी गोपाल लाल मोगिया पिता रामेश्वर लाल मोगिया की पत्नी डाली बाई अपने घर में खाना बना रही थी. खाना बनाते वक्त पास में पड़ी लकड़ियों में आग लग गई. आग इतनी तेज लगी कि, महिला आग पर काबू नहीं पा सकी और वह बाहर जाकर लोगों को आवाज लगाने लगी. घर में सो रहे महिला का तीन साल का मासूम आग की लपेटों में आ गया और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बड़ा हादसा टला: कोटा में चलती ट्रेन के ब्रेक जाम होने से लगी आग, समय रहते पाया काबू

महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मकान पर पानी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक पूरा मकान और मकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस की दी. मौके पर बड़ीसादड़ी तहसीलदार और पुलिस थाने से जाप्ता नलवाई गांव पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और मौके पर्चा बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details