चित्तौड़गढ़.बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के चेनपुरिया पंचायत के गांव नलवाई में एक घर में अचानक आग लग गई. इस दरमियान घर में सो रहे तीन साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया.
बता दें कि नलवाई निवासी गोपाल लाल मोगिया पिता रामेश्वर लाल मोगिया की पत्नी डाली बाई अपने घर में खाना बना रही थी. खाना बनाते वक्त पास में पड़ी लकड़ियों में आग लग गई. आग इतनी तेज लगी कि, महिला आग पर काबू नहीं पा सकी और वह बाहर जाकर लोगों को आवाज लगाने लगी. घर में सो रहे महिला का तीन साल का मासूम आग की लपेटों में आ गया और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई.